साली में श्री राम कथा का समापन समारोह हुआ आयोजित: भक्ति रस में डूबे श्रोता, भक्ति से ज्ञान और मोक्ष की होती है प्राप्ति- शिक्षा मंत्री

0
179

दूदू/ राकेश कुमार। दूदू पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत साली में स्थित राधा गोविन्देव जी मंदिर में चल रही नौ दिवसीय श्रीमद् भगवतगीता चिंतन महोत्सव का समापन समारोह बुधवार को प्रेदेश के शिक्षा मंत्री बी.डी. कल्ला के मुख्यातिथ्य में संपन्न हुआ। प्रदेश के शिक्षा मंत्री एवं अमर ज्योति महाराज के कथा परिसर में पधारने पर पुष्प वर्षा कर अभिवादन किया। कथावाचक स्वामी भूमानंद सरस्वती महाराज ने प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉ बी डी कल्ला से आग्रह किया कि जो चरित्र निर्माण एवं व्यक्तित्व निर्माण की शिक्षा हमारे शास्त्रों में दी गई है। उन शास्त्रों का भी समावेश किया जाए जो बच्चों का चरित्र निर्माण भी हो, अच्छे संस्कार मीले, व्यक्तित्व का निर्माण हो बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ चरित्र का भी विकास हो सके और शास्त्रों का भी ज्ञान मिले। शास्त्रों का समावेश किया जाए तो हमारे राजस्थान का कल्याण हो जाएगा।

मंत्री बीड़ी कल्ला ने अपने संबोधन में कहा कि मानव जीवन को भगवान की भक्ति जरूरी है और भक्ति करने से ज्ञान मिलता है और मोक्ष की प्राप्ति होती है। और ज्ञान के बिना मोक्ष नहीं है। रामकथा की सुनने से सुख संपत्ति की प्राप्ति होती है। भगवान राम मर्यादा पुरुषोत्तम है और उनकी मर्यादाओं का पालन करना चाहिए। और भगवान कृष्ण ने जो किया है वो नहीं करना है भगवान कृष्ण ने जो कहा है वो करना है। मंत्री ने कहा कि ऐसी कथाओं का समय समय पर आयोजन होता रहना चाहिए जिससे ज्ञान मिलता है। इस दौरान मंत्री डॉ. बी डी कल्ला ने कथा निवेदक महंत रामेश्वर दास महाराज को साधुवाद दिया।

कथा के समापन समारोह में कथावाचक स्वामी भूमानंद सरस्वती महाराज ने रावण वध, राम राज्याभिषेक, काकभुसुंडि एवं संवाद का वाचन किया। भगवान की कथा सुनने के लिए सैकड़ों श्रद्धालु उमड़ पड़े और भक्ति रस में डूब गए। इस दौरान दूदू पंचायत समिति प्रधान रवि चौधरी, ग्राम पंचायत साली सरपंच रामराज चौधरी, सिरोही कला पूर्व सरपंच रामस्वरूप चौधरी, समाजसेवी चंदन खां साखून सहित कई संत महापुरुष श्रोता गण मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here