शिक्षा मंत्री को 51 मीटर का साफा बंधवा कर किया स्वागत, मंत्री ने विज्ञान संकाय खोलने का दिया आश्वासन

0
169

दूदू/राकेश कुमार। राजस्थान के शिक्षा मंत्री बी डी कल्ला दूदू विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत साली में चल रही नौ दिवसीय राम कथा के समापन समारोह में शामिल होने के लिए जाते समय ग्राम पंचायत साखून में पंचायत समिति सदस्य सद्दीक खान एवं सरपंच प्रतिनिधि राजकुमार मालाकार के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंत्री बीड़ी कल्ला को 51 मीटर का साफा बंधवा कर स्वागत किया। मंत्री की साथ में अमर ज्योति महाराज को शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। मंत्री ने अपने संबोधन में कहा शिक्षा के क्षेत्र में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने दूंगा। और साखून कस्बे में विज्ञान संकाय खोलने का आश्वासन दिया। इस दौरान दूदू पंचायत समिति प्रधान रवि चौधरी, नगर कॉंग्रेस अध्यक्ष चंदन खां, इकरामुदीन शाह, राजू खटनावलिया, विरेन्द्र खटीक, हनुमान सुवासिया, शंकर माली, शंकर जाखड, हरदयाल सारण, अरमान खान, युवा नेता गौरव मीणा सहित सभी कार्यकर्ता एवं ग्रामीण मौजूद रहे।