
दूदू/मुकेश कुमार। जाको राखे साइयां मार सके ना कोई मीणा समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन के अध्यक्ष व पूर्व चेयरमैन जोबनेर फूलचंद मीणा आज विवाह सम्मेलन के कार्यक्रम होने के बाद में दुकानदारों का हिसाब करने जा रहे थे ।साथ में उनके बड़े भाई थे कि अचानक बस्सी टोल के पास में अचानक सड़क पर दौड़ता हुआ रोज आया वो गाडी के जबरदस्त टक्कर मारी वैसे ही ईयर बैग खुल गए। परंतु गाड़ी के भारी नुकसान हुआ। दोनों भाई बाल-बाल बच गए। समाज के प्रवक्ता विजय मंमाणा ने बातया कि सोमवार को ही चेयरमैन के नेतृत्व में 22 जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्मेलन का कन्यादान का कार्यक्रम भंदे बालाजी में आयोजित किया गया था। कहने का मतलब धर्म की जड़ सदा हरी है। क्षेत्र के मीणा समाज ने चेयरमैन की दीर्घायु की कामना की है।
