मरवा में मनोरमा सिंह को एमबीबीएस की डिग्री मिलते ही लोगों ने जताई खुशी

0
212

दूदू/मुकेश कुमार। आज के समय में शिक्षा का सबसे ज्यादा महत्व है। महिला शिक्षा बहुत ही महत्वपूर्ण है। आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में कई जगह शिक्षा में अव्वल परिवार है। आज भी लोग ढिंढोरा पीटते हैं कि बेरोजगारी बढ़ रही है परंतु कोई दृढ़ संकल्प कर ले तो उसके सामने कभी यह समस्या नहीं आती बेरोजगारी की। मरवा ग्राम में गुमान सिंह खंगारोत की बेटी मनोरमा सिंह को एमबीबीएस की डिग्री मिली तो ग्रामीणों ने खुशी जाहिर की उल्लेखनीय है कि इसकी बड़ी बहन प्रतिमा सिंह सी ए करके चेन्नई में सर्विस कर रही है। छोटी बहन इंद्रजीत सिंह आईआईटी बेंगलुरु से वह छोटा भाई अनुराग आईआईटी त्रिवेंद्रम से कर रहा है। एक छोटे से गांव में एक परिवार में बेटियों ने अपने पिता का नाम रोशन कर रही है यह बालिका शिक्षा का परिणाम है।मनोहर सिंह को पूर्व सरपंच दातार सिंह ,गिरधारी सिंह खंगारोत,ठा लक्ष्मण सिंह, करण सिंह सहित ग्रामीणों ने बधाई दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here