
दूदू/राकेश कुमार। दूदू विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत मंमाणा के ग्राम निमली में टांका पर स्थित शिव मंदिर परिसर में सभी ग्राम वासियों की ओर से तीन दिवसीय अनुष्ठान कार्यक्रम का शुभारंभ शोभायात्रा के साथ किया। गांव में स्थित रघुनाथ मंदिर से महिलाओं ने सिर पर 108 कलश रखकर डीजे की धुन पर नाचते गाते चल रहे थे। कलश यात्रा का साथ शुभारंभ आचार्य चंद्रशेखर के निर्देशन में हुआ। कलशो को शिव मंदिर में स्थापित किया इसके बाद अनुष्ठान हवन में राजेश चौधरी बैठे।
