
विराटनगर/मुकेश कुमार। पंचायत समिति के मैड कस्बे स्थित रैगर समाज की धर्मशाला परिसर के पास रैगर समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित हुआ। जिसमें रैगर समाज के 12 जोड़ों ने म बाबासाहेब को साक्षी मानकर जीवन भर साथ निभाने का संकल्प लेकर परिणय सूत्र में बंधे संरक्षक पूर्व कस्टम कमिश्नर सीएम चांदोलिया, महासचिव सूरजमल कानव ने बताया कि सम्मेलन में मुख्य अतिथि आपदा प्रबंधन मंत्री गोविंद राम मेघवाल, विशिष्ट अतिथि विधायक इंद्राज गुर्जर, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष राव राजेंद्र सिंह, भाजपा, महेश मौर्य, डॉ.वंदना प्रभाकर, लोकेश मौर्य, बृजेंद्र चांदोलिया, सरपंच मीनाक्षी उदैनिया, चतरपुरा सरपंच नीरज कुमार तोणगरिया अखिल भारतीय रैगर महासभा सुखदेव अटल, गुलाबचंद बरोलिया, रिटायर्ड आरपीएस रामजीलाल चंदेल, भाजपा एससी मोर्चा के जिलाध्यक्ष भगवान सहाय बेनीवाल मनोज रातावाल थे। जबकि अध्यक्षता मैड सरपंच बीना मनोज करते रहेंगे। रातावाल ने की। समारोह में कैबिनेट मंत्री मेघवाल ने कहा कि भामाशाह की बदौलत समस्त दलित समुदाय प्रगति कर रहा है। बाबा साहब ने हमें वोट की ताकत देकर सशक्त बनाया है। उन्होंने अमित शाह व मोदी को सरकार सांप्रदायिक वाद फैलाकर जीत हासिल करती है।

वहीं कांग्रेस दलितों का विकास करके हासिल करती है। उन्होंने आने वाले चुनाव में 23 व 24 में कांग्रेस का साथ देने की अपील की। विधायक इंद्राज सिंह गुर्जर ने कहा कि रैगर समाज का प्रेम उन पर सदैव रहा है, क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी आगे भी क्षेत्र के विकास में के सतत प्रयास पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष राव राजेंद्र सिंह ने कहा कि सामूहिक विवाह सम्मेलन पुनीत कार्यक्रम है। ऐसे कार्यक्रमों में सभी को भाग लेकर समाज हित के काम करने चाहिए। संरक्षक सीएम चांदोलिया ने स्वागत उद्बोधन दिया। समिति द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों के बारे में बताया। महामंत्री सूरजमल कानून ने बताया कि बारात चढ़ाई चांदोलिया धर्मशाला से हुई जो बैंड बाजे के साथ रैगर धर्मशाला पर पहुंची। जहां तोरण, पाणिग्रहण संस्कार, इसके बाद भामाशाह का सम्मान, आशीर्वाद समारोह हुआ।

दुल्हनों की विदाई 5 बजे हुई। विवाह संस्कार के बाद भामाशाह सम्मान समारोह हुआ। इसमें अचरोल हनुमान सहाय बारोलिया, डॉ.राधेश्याम दोतानिया, डॉ. लोकेश मौर्य, सूरजमल कानव, पंकज, मनोज कुमार रावत पटवारी, सीताराम जलुथरिया सहित करीब 180 भामाशाहों का सम्मान किया। भाजपा नेता कुलदीप धनकड़, पूर्व महापौर दिल्ली योगेंद्र चांदोलिया, प्रधान बूंदी देवी, प्रदीप मोहन चांदोलिया, डॉ. आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा अतिथियों का स्वागत उद्बोधन गया।