
जयपुर/मुकेश कुमार। रेवाड़ी में हुए सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत। सभी मृतक सामोद निवासी एक ही परिवार के थे। दिल्ली जयपुर हाइवे पर क्रूजर गाड़ी और ट्रक की हुई भिड़ंत 2 महिला, एक बच्चे सहित 5 की मौत 10 से अधिक घायल हरिद्वार से पिता गोधा राम पिंगोलीय की अस्थि विसर्जन कर लौट रहा थे। पूरा परिवार घर, रिश्तेदार सहित करीब 17 लोग हरिद्वार गए थे। मंगलवार सुबह करीब 6:00 बजे सड़क हादसे में बहुत खूब घटना की सूचना पर गांव में मातम फैल गया। दुर्घटना में दो सगे भाई, एक मां, बहिन, एक बालक की मृत्यु हो गई। मृतक मालूराम रैगर, महेंद्र रैगर, आशीष , सुगना देवी, भोरी देवी की मौत हो गई। गंभीर घायल कैलाश, बीना देवी, गीता देवी, मंगली देवी, बनवारी लाल, संतोष कुमारी, अंकित, राजा, वीरेंद्र, उर्मिला डुग्गु, गुड़िया आदि। घटना के सूचना के बाद सामोद से बावल सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। घटना की सूचना मिलते ही रैगर समाज में शोक की लहर छा गई।
