
फागी/रामबिलास जोशी। कस्बे के पंडा मोहल्ले में स्थित शिवजी के मंदिर में सैकड़ों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में पीपल विवाह कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न करवाया गया। हुआ यूं कि प्रात श्री शालिग्राम भगवान की बारात कस्बे के नामदेव मंदिर परिसर से बैंड बाजे के साथ रवाना हुई जिसमें बाराती नाचते कूदते हुए बैंड बाजे की मधुर धुन में मधुर धुन में विवाह स्थल पहुंची। जहां पर बारातियों का माला पहनाकर स्वागत करते हुए पीपल विवाह में उपस्थित हुए।इस मौके को पर आचार्य पं केशव गौतम ने विधिवत मंत्रोच्चार के साथ मुख्य यजमान सीताराम सर्वा एवं गोपाल टेलर ने पीपल का कन्यादान लेती हुए पीपल विवाह संस्कार की रस्म संपन्न करवाई। उसके बाद ठाकुर सालग्राम सहित सभी बारातियों को भोजन करवाकर बारातियों की विदाई दी। इस मौके पर आचार्य पंडित केशव गौतम ने उपस्थित लोगों से कहा कि ऐसे सार्वजनिक व धार्मिक आयोजनों से क्षेत्र का वातावरण को शुद्ध होता ही है साथ ही क्षेत्र के लोगों के आपस के मनमुटाव भी दूर होकर समरसता का भाव पैदा होता है। जिसमें सभी लोगों को बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए जिससे आपस के मनमुटाव दूर हो सके। इस मौके पर छन्यात ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष किशन दाधीच, समाज के प्रतिष्ठित रामेश्वर शर्मा, कुंदन मल गौतम, भंवर लाल शर्मा, युवा महासभा के अध्यक्ष महेश दाधीच, महेश पाराशर संजय पारीक सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।