नावा से जयपुर जाते वक्त हनुमान बेनीवाल का बोराज से गुजरा काफिला, हनुमान बेनीवाल को बोराज के ग्रामीणों ने दिया समर्थन

0
467

दूदू/मुकेश कुमार। नागौर जिले की नमक नगरी नावां में दिनदहाड़े एक बोलेरो गाड़ी में सवार होकर आए 6 बदमाशों ने एक नमक व्यापारी जयपाल पूनिया पर फायरिंग कर हत्या कर देने के बाद। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल, विधायक नारायण बेनीवाल जयपाल पुनिया के परिजनों को न्याय दिलवाने व पुरे हत्याकांड की सीबीआई जांच करवाने की मांग को लेकर नावां से सर्व समाज के हजारों लोगो सैकड़ों गाड़ियों से जयपुर कूच के दौरान बोराज बस स्टैण्ड पर सुरेंद्र सिंह मीणा सरपंच, राजेश कुमार कुमावत उप सरपंच,विष्णु शर्मा, राधेश्याम बाजिया, गजानंद कुमावत, कमल चौधरी,रामलाल ककरलिया, किशन लाल मीणा, बंशी ककरालिया, मुकेश ककरालिया सहित अनेकों कार्यकर्ताओं ने हत्यारों को गिरफ्तार करवाने के लिए मुख्यमंत्री आवास के घेराव करने जाते वक्त हाथ हिलाकर समर्थन दिया।

हनुमान बेनीवाल का जयपुर कूच के दौरान बोराज से गुजरता काफिला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here