
दूदू/मुकेश कुमार। कस्बे के सुखी तलाई से गंगासागर बांध मार्ग नरैना रोड़ तक अज्ञात कारणों से आग लग जाने से किसानों के खेत की बाड़ो,खेत पर व रास्ते में लगे हरे वृक्ष जलकर नष्ट हो गए। इस भीषण कांड में सैकड़ो हरे विलायती बबूल के पेड़ आग की चपेट से जलकर खाख हो गए । दूदू उपखंड पर दमकल नही होने से दमकल को आने में समय लग जाने की वजह से आग ने हवा के साथ विकराल रूप लेते हुए करीब 2 किमी को चपेट में लिया । हालांकि ग्रामीणों ने निजी टैंकरों से आग बुझाने का प्रयास किया । पर आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया । दमकल के आने के बाद निजी टैंकरों द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास किया और दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया । सूचना पर दूदू थाना पुलिस व स्थानीय पंचायत प्रशासन के साथ ही किसानों व ग्रामीणों ने मशक्कत कर आग पर काबू पाया गया। आग से पेडो पर बैठे क ई पक्षी भी आग की चपेट में आने से काल का ग्रास बन गए।

इसी प्रकार होटल के पीछे प्लाट मे लगी आग आग से चारा के साथ ही पानी के पाइप, स्टार्टर व वायर जलकर राख हो गए। जयपुर अजमेर राजमार्ग पर गैजी मोड के सामने संतोष भोजनालय के पीछे प्लाट में अचानक आग लग जाने से वहां रखा करीब एक ट्राली चारा के साथ ही पानी के पाइप बोरिग के लगा स्टार्टर व सर्विस वायर जलकर राख हो गए । आग पर होटल कर्मियों ने पानी के टैकर व किशनगढ़ से आई दमकल के सहयोग से करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। होटल मालिक संतोष देवी शर्मा ने बताया आग से करीब 20हजार रूपये का नुकसान हो गया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।