
दूदू/बजरंग लाल शर्मा। दूदू उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत मोखमपुरा में श्री सूर्या पब्लिक स्कूल में सोमवार को सत्र 2022-23 का परिणाम सुनाया गया। क्लास के टॉपर्स बच्चों को स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर समाजसेवी रोहित चौहान केरीया, सहकारी समिति अध्यक्ष रामकुवांर शर्मा, विधालय निर्देशक सूर्यप्रकाश गौड़ विद्यालय स्टाफ में गोवर्धन जांगिड़, व्यवस्थापक शिव नारायण जाखड़ ,नीतीश शर्मा, एवं महिला स्टाफ में वंदना शर्मा, वर्षा, उपस्थित रहे। निदेशक गौड़ ने अपने संबोधन में विद्यालय के सभी बच्चों को शुभकामनाएं दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की और अधिक मेहनत करने पर जोर दिया गया। विधालय परिवार ने बाहर से पधारे हुए सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।