
दूदू/मुकेश कुमार। महात्मा गांधी नरेगा संविदा कार्मिक संघ के बैनर तले दूदू व मोजमाबाद के कार्मिकों द्वारा दूदू पंचायत समिति मुखयालय पर किए जा रहे आंदोलन में आज सोमवार को दूदू प्रधान रवि चौधरी ने आकर कार्मिकों का हौसला बढ़ाया और सरकार से मांगे पूरी करवाने का आश्वासन दिया।