बैकाॅॅक मे आयोजित थाई इंडियन डांंस चैम्पियनशिप समारोह मे प्रियंका टांक ने राजस्थान का बढाया गौरव

0
246

दूदू/मुकेश कुमार। प्रियंका टाक पुत्री ताराचंद टाक निवासी डिग्गी (हाल किशनगढ़) ने बैंकाक में आयोजित थाई-इंडियन डांस चैम्पियनशिप समारोह में राजस्थान का गौरव बढ़ाया। जिससे डिग्गी, जयपुुर, किशनगढ अपने आवास पर बधाई देने वालो का लगा ताता। टाक समाज सहित लोगो मे खुशी की लहर छाई है। प्रियंका को समारोह में नृत्य कला सम्मान- के अवार्ड से थाई कम्पनी प्रेसीडेंट ऑफ बैकाॅॅक द्वारा किया गया। उन्हें ये अवार्ड विदेश में अपनी भारतीय संस्कृति की पहचान क्लासिकल डांस, सेमी क्लासिकल डांस, प्लाॅक डांस को विदेश में रह रहे भारतीयो के बीच अपनी संस्कृति की पहचान बनाए रखने के लिए सम्मानित किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here