नालियों के अभाव में सड़क बनी दरिया, गंदगी के आलम से ग्रामीण परेशान, शिकायत के बाद भी जिम्मेदार नहीं ले रहे सुध

0
382

दूदू/राकेश कुमार। दूदू पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत मंमाणा के ग्राम निमली में बोकडावास जाने वाली सड़क मार्ग पर नालियों के अभाव में दरिया बना हुआ है। सड़क पर फैली गंदगी के आलम से ग्रामीण एवं राहगीर परेशान है। ग्रामीणों ने विरोध प्रकट कर बताया कि ग्राम पंचायत के द्वारा नालियों का निर्माण नहीं कराने पर घरों से निकलने वाला सारा गंदा पानी बीच रास्ते में ही जमा होकर कीचड़ का बना हुआ है। रास्ते में कीचड़ जमा होने से ग्रामीणों को आवाजाही करने और दुपहिया वाहन चालकों को फिसलने से दुर्घटना होने का अंदेशा बना रहता है। और गंदा पानी एकत्रित होने पर मौसमी बीमारियों का भी खतरा बना रहता है। ग्रामीणों का कहना है कि दूदू विधायक बाबूलाल नागर, अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी, दूदू उपखंड अधिकारी भूपेंद्र यादव, ग्राम पंचायत सरपंच को बार-बार अवगत कराने के बाद भी इस जटिल समस्या की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इस दौरान गोविंद चौधरी, गणेश चौधरी, राजेंद्र सिंह, सिंबू सिंह, लक्ष्मण जाट, सुमेर बागरिया, रमेश जाट, तारा सिंह, हनुमान सिंह सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

जब इस मामले में ग्राम पंचायत सरपंच मांगीलाल मीणा से की तो उन्होंने बताया की जब हिंदुस्तान आजाद हुआ था तब से ही निमली और बोकडावास गांव में रास्तों की यही हालत है मैंने बहुत प्रयास किया था हालात सुधारने का और अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी, दूदू विधायक मुख्यमंत्री सलाहकार बाबूलाल नागर, सार्वजनिक निर्माण विभाग व मंत्रियों तक मैंने गुहार लगाई लेकिन आज दिन तक किसी ने भी मेरी बात नहीं सुनी। और इस रास्तों पर आने जाने वाले राहगीर और ग्रामीण ही नहीं बल्कि मैं खुद भी परेशान हूं अगर इन दोनों गांव में यह कीचड़ खत्म हो जाए और नीमली से 1 किलोमीटर की सड़क बन जाए तो मान लो कि 7 धाम की तीर्थ यात्रा हो जाएगी मेरी। कितनी ही बार सार्वजनिक निर्माण विभाग को अवगत करवाएं तो उन्होंने कहा कि हमारे पास पैसे ही नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here