चुप्पी तोडो-सयानी बनो अभियान के तहत कार्यक्रम हुआ आयोजित

0
200

दूदू/मुकेश कुमार। कस्बे में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में चुप्पी तोड़ो सयानी बनो अभियान के अंतर्गत सोमवार को विद्यालय प्रांगण में कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के प्रधानाचार्य रविशंकर दायमा एवं महिला एसडीएमसी की सदस्यों के सानिध्य में हुआ। जिसमें स्थानीय विद्यालय की प्रशिक्षण प्राप्त अध्यापिका आशा शर्मा एवं सुमन आर्य के प्रशिक्षण द्वारा चुप्पी तोड़ो सयानी बनो अभियान की जिला प्रशासन द्वारा गाइड लाइन के अनुसार जानकारी दी गई। कार्यक्रम में 120 छात्राओं एवं माताओं को जिला प्रशासन द्वारा दी गई बुकलेट एवं सेनेटरी नैपकिन तथा एमएचएम किट वितरित किए गए। कार्यक्रम में प्रश्नोत्तरी आयोजन भी किया गया। जिसमें विद्यालय की 5 छात्रों को स्वच्छता दूत नियुक्त कर प्रधानाचार्य द्वारा प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here