
दूदू/मुकेश कुमार। मीणा समाज का सामुहिक विवाह सम्मेलन सोमवार को भदें बालाजी में आयोजित किया जा रहा है। विवाह सम्मेलन के अध्यक्ष फूलचंद मीणा पूर्व चेयरमैन जोबनेर ने जानकारी देते हुए बताया कि सम्मेलन में 22 जोड़े का परिणय सूत्र में बंध जाएंगे। समाज के मीडिया प्रवक्ता विजय मीणा ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ किरोड़ी लाल मीणा सांसद राज्यसभा सदस्य, विशिष्ट अतिथि बाबूलाल नागर मुख्यमंत्री सलाहकार व दूदू विधायक, निर्मल कुमावत विधायक फुलेरा कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष फूलचंद मीणा करेंगे। सम्मेलन की तैयारियों को रविवार को समिति के पदाधिकारियों द्वारा अंतिम रूप दिया गया। सोमवार को कलश यात्रा, तोरण, पाणी ग्रहण संस्कार व भामाशाहों का सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।