
दूदू/मुकेश कुमार। कस्बे के वार्ड नम्बर- 13 ओसवाल काॅलोनी नरैना रोड में बीती देर रात को करीब 3 बजे के अचानक हाई वोल्टाज पावर होने के कारण लाखों रुपये का नुकसान काॅलोनी वासियों को भुगतना पडा। हाई वोल्टेज आने के कारण बिजली से चलित फ्रीज ,कुलर ,एसी ,पंखा,एल ईडी सहित अन्य उपकरण फुंक कर राख हो गए। जिसका खामियाजा ओसवाल कालोनी के लोगों को भुगतना पडा।