
दूदू/मुकेश कुमार। मौजमाबाद पंचायत क्षेत्र की ग्राम पंचायत झाग में पूर्व पंचायत समिति सदस्य रामलाल जलुथरिया,अध्यापक प्रकाश जलुथरिया के बड़े में अचानक आज लग गई। पड़ोसी रघुवीर भार्गव की दो बेटियां की शादी थी। आज मेल थी शादी के लिए लगा टैंट में चार टेंट, कॉलिंग, टाइट डेकोरेशन वायर जलकर राख हो गई। सूचना पर मानसरोवर से एक दमकल, बगरू से दो दमकल, तीन दमकल पहुंचकर आग पर काबू पाया गया। सूचना पर मोजमाबाद पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। यह जाकारी भूपेंद्र जलुथरिया वार्ड पंच ने दी।