
फागी/मुकेश कुमार। फागी न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन कर पीड़ितों को त्वरित, सुलभ, न्याय मिला। जिससे वर्षो से चल रहे प्रकरणों का निस्तारण होने से राहत मिली। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के तत्वाधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर जिला के अध्यक्ष हरेंद्र सिंह जिला एव सेशन न्यायाधीश जयपुर जिला के निर्देशानुसार शनिवार को फागी मुख्यालय पर स्थित अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट तथा न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का सफल आयोजन किया गया। लीगल एड प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत की बेंच संख्या 12 में शालिनी शर्मा एसीजेएम तथा बेंच सदस्य अधिवक्ता मन्नालालचौधरी अघिवक्ता के द्वारा कुल 223 प्रकरणों का निस्तारण किया। तथा बेंच संख्या 13 मे न्यायिक मजिस्ट्रेट कोमल मंडल तथा बैंच सदस्य रामपाल बेरवा अधिवक्ता के द्वारा कुल 134 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। प्री लिटिगेशन एवं रेवेन्यू कोर्ट के कुल 2943 प्रकरण का बाद समझाइश व राजीनामे से निस्तारण किया गया। इस प्रकार फागी न्यायालयों से कुल 3300 प्रकरणों का निस्तारण किया गया तथा कुल 3,65,525/- राशि के अवार्ड पारित किए गए। प्री लिटिगेशन में जो बैंक रिकवरी, विद्युत व टेलीफोन बिलों की रिकवरी से संबंधित प्रकरण थे। इन प्रकरणों को निस्तारित करवाने में बैंक विद्युत तथा दूरसंचार विभाग के द्वारा सहयोग कर आकर्षक रियायत भी दी गई। प्रकरणों को निस्तारित करवाने में सभी अधिवक्ताओं का सकारात्मक सहयोग रहा।
