
दूदू/राकेश कुमार। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार दूदू न्याय क्षेत्र पर राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। तालुका क्षेत्र दूदू पर विभिन्न बैंचो का गठन किया गया। अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश दूदू संदीप आनंद की अध्यक्षता में गठित की गई बेंच में अधिवक्ता प्रमोद कुमार जैन बतौर सदस्य उपस्थित रहे। इस बेंच द्वारा कुल 47 प्रकरणों का राजीनामे से निस्तारण किया गया व 2,67,22,088 रुपए की राशि के अवार्ड पारित किए गए। निस्तारित किए गए मुकदमों में विवाह विच्छेद अधिनियम का 3 वर्ष पुराने एक में प्रकरण पति पत्नी के बीच समझाइश करवाकर साथ रहने हेतु सहमति बनी व पति पत्नी ने एक दूसरे को माला पहनाई। अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आशुतोष सिंह आढ़ा ने 274 प्रकरणों का निस्तारण किया।

इमरान खान मंसूरी सदस्य के रूप में इस बेंच में उपस्थित रहे। न्यायिक मजिस्ट्रेट रचना बालोत ने कुल 65 प्रकरणों का निस्तारण किया जिसमें मगन लाल शर्मा सदस्य के रूप में उपस्थित रहे। रेवेन्यू प्रकरणों के निस्तारण के लिए भूपेंद्र यादव उपखंड अधिकारी दूदू के नेतृत्व में बेंच का गठन किया गया जिसमें 3067 प्री लिटिगेशन के प्रकरण व 93 मूल प्रकरणों का निस्तारण किया गया।इस अवसर पर समस्त न्यायिक कर्मचारी, विभिन्न बैंकों, बीमा कंपनियों के पदाधिकारी, पक्षकार उपस्थित रहे।