
जयपुर। राकेश कुमार। रैगर समाज के भामाशाह रामप्रकाश उदेनिया निवासी हरमाड़ा ने अखिल भारतीय रैगर समाज धर्मशाला रामदेवरा जैसलमेर के राष्ट्रीय अध्यक्ष नेतराम पिंगोलियां के नेतृत्व एयरकंडीशनर धर्मशाला के कार्यकलापों को देखकर रामदेवरा घूमने गए जयपुर निवासी रामप्रकाश उदेनिया ने धर्मशाला में नेतराम पिंगोलियाँ को फोन कर एक कमरा बनाने की इच्छा जाहिर की थी। रामप्रकाश उदेनिया ने डग के पूर्व विधायक रामचंद्र सुनारीवाल, बी एल नवल आईएएस सेनि एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय रैगर महासभा के करकमलों से धर्मशाला के राष्ट्रीय अध्यक्ष नेतराम पिंगोलियां, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष स्वामी भगवानदास महाराज, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष प्रभुदयाल सबलानिया, राष्ट्रीय प्रवक्ता मुकेश कुमार गाड़ेगावलिया, राष्ट्रीय प्रचार सचिव दिनेश मुंडोतिया, राष्ट्रीय संगठन सचिव गंगा सहाय मौर्य को एक कमरे की राशि का चेक दिया।