
दूदू/सुरेन्द्र मोहन। मोजमाबाद पंचायत समिति मुख्यालय स्थित राष्ट्रीय महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में कक्षा 1 से 8 तक प्रवेश के लिए प्राप्त आवेदनों की लॉटरी प्रक्रिया के अनुसार चयन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी, व्यापार मंडल मौसम आबाद अध्यक्ष घासी राम प्रजापत एवं वार्ड पंच सत्यनारायण प्रजापत रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य अब्दुल रज्जाक नागौरी नेकी। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षक तारा धोबी ने किया। इस दौरान कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों का लॉटरी प्रक्रिया के तहत चयन किया गया।

आवेदन प्रक्रिया प्रभारी शीतल मीणा एवं अभिषेक तिवारी, सत्यनारायण चौधरी, रजनी पारीक, सूरज प्रकाश यादव, शारीरिक शिक्षक घनश्याम हरि गुर्जर, जितेंद्र मीणा, नीलम मीणा, मोना बोहरा, रितु राठौड़ ममता चौधरी, आचुकी वर्मा, मुकेश कुमार शर्मा मौजूद रहकर आवेदन प्रक्रिया को संपन्न कराई। चयनित विद्यार्थियों की सूची सूचना बोर्ड पर चस्पा की गई। तथा लॉटरी प्रक्रिया के दौरान चयनित विद्यार्थियों के अभिभावकों को बधाई दी गई। मोजमाबाद महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में लॉटरी निकालने की प्रक्रिया पूर्ण करते विद्यालय प्रशासन एवं अतिथि जगदीश ककरोलिया, छगन कुमार, कानाराम प्रजापत, कनिष्ठ लिपिक आदि मौजूद रहे।