प्रशासन गांवों के संग फॉलोअप कैम्प की तैयारियां शुरू: दूदू उपखंड क्षेत्र के 16 गिरदावर सर्कल में लगेंगे कैम्प, 24 मई से 30 जून तक होगा आयोजन कैंप की सूची जारी

0
279

दूदू/मुकेश कुमार। राजस्थान सरकार द्वारा गांव में पेंडिंग राजस्व संबंधित प्रकरणों के निस्तारण के लिए प्रशासन गांव के संग फॉलोअप कैंपों के आयोजन की रूपरेखा तैयार की गई है। अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत के निर्देश पर एसडीम भूपेंद्र यादव ने मोजमाबाद तहसीलदार अभिषेक सिंह ओर दूदू तहसीलदार रमेश चंद्र माहेश्वरी को फॉलोअप कैम्पो के रूट चार्ट बनाकर तैयारियों के निर्देश दिए हैं। एसडीएम भूपेंद्र यादव ने बताया कि दूदू उपखंड क्षेत्र के 16 गिरदावर सर्कल में 24 मई से 30 जून तक प्रशासन गांव के संग फॉलो अप कैंप का आयोजन किया जाएगा। कैम्पों के माध्यम से पेंडिंग पड़े राजस्व मुकदमों का निस्तारण करवाने के प्रयास किए जाएंगे। दूदू एसडीएम ने फॉलोअप कैम्प के आयोजन की तिथियों की सूची जारी की गई।

तारीखों की घोषणा : प्रशासन गांव के संग फॉलोअप कैंपों के आयोजन को लेकर एसडीएम भूपेंद्र यादव ने तिथि की तारीख की सूची जारी की है।

इस प्रकार से है फॉलोअप कैंप की सूची-

24 मई 2022 को मौजमाबाद तहसील के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धमाणा में आयोजित होगा। जिसमे सांवली,धमाणा,बिहारीपुरा ग्राम पंचायत के लोगो की सुनवाई होगा। 26 जून को दूदू तहसील क्षेत्र के रहलाना गिरदावर सर्कल के रहलाना ओर धाधोली ग्राम पंचायत के लोगो की जा सुनवाई होगी। 1 जून को मौजमाबाद तहसील क्षेत्र के मोखमपुरा,सावरदा,बिचून के लोगो की सुनवाई राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिचून में होगी। 3 जून को मौजमाबाद तहसील क्षेत्र के खुडियाला ओर माँगलवाड़ा के ग्रामीणों की सुनवाई होगी। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खुडियाला में कैम्प आयोजित होगा। 7 जून को दूदू तहसील क्षेत्र की पडासोली,दांतरी,सिरोही कलां ग्राम पंचायतों के लोगो की सुनवाई होगी। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पडासोली में कैम्प आयोजित होगा। 9 जून को मोजमाबाद तहसील क्षेत्र की महलां,गाड़ोता,झरना ग्राम पंचायत के लोगों की कैंप में सुनवाई होगी। कैंप का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गाड़ोता में होगा। 10 जून को दूदू तहसील क्षेत्र के गेजी, नानन, बिंगोलाव ग्राम पंचायत के लोगों की कैंप में सुनवाई होगी। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केजी में कैंप का आयोजन होगा। 13 जून को मोजमाबाद तहसील क्षेत्र के सेवा और रसीली ग्राम पंचायत के लोगों की जनसुनवाई राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सेवा में आयोजित होगी। 14 जून को दूदू तहसील क्षेत्र के साली,गहलोता, साखून ग्राम पंचायतों कैंप का आयोजन होगा। जिसमें राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय साखून में कैंप लगाया जाएगा। 16 जून को बोराज, उगरियावास, गुढ़ा बैरसल ग्राम पंचायतों के कैंप का आयोजन होगा। उगरियावास राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कैम्प आयोजित होगा। 17 जून को मरवा,मम्माना,जड़आवता ग्राम पंचायतों के लिए मम्माना राजकीय विद्यालय में शिविर का आयोजन होगा। 21 जून को गिदानी,अखेपुरा ग्राम पंचायतों के लिए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गिदानी प्रांगण में कैंप आयोजित होगा। 22 जून को हरसोली, गागरडू, उरसेवा ग्राम पंचायतों के लिए गागरड्डू राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कैंप आयोजित होगा।24 जून को गंगाती कला,झाग ग्राम पंचायतों के लिए कैंप का आयोजन झाग राजकिय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित होगा। 28 जून को मोजमाबाद ग्राम पंचायत वासियों के लिए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोजमाबाद में कैंप का आयोजन होगा। 30 जून को दूदू सुनारिया ग्राम पंचायत वासियों के लिए प्रशासन गांव के संग फूलों कैंप का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दूदू में होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here