दूदू में चोरों के होंसले बुलंद: ऑटो इलेक्ट्रिकल की दुकान को बनाया निशाना, वाहनों के बैटरी, पंखे आर्मीचर सहित अन्य सामान पर किया हाथ साफ

0
219

दूदू/मुकेश कुमार। कस्बे में हाईवे पर स्थित ट्रक स्टेंड पर शुक्रवार रात चोरों ने धमा-चौकड़ी मचाते हुए एक ऑटो इलेक्ट्रिक की दुकान के शटर तोड़कर वाहनों के तीन पंखे, एक बैटरी, दो आर्मीचर, टूल बाक्स सहित अन्य सामान पर हाथ साफ किया। इसी दौरान चोरों ने दो मिस्त्री की पेटियो से टूल बाक्स भी चोरी कर ले गए। ट्रक स्टैंड व्यापार संघ दूदू के अध्यक्ष डाॅ अशोक दायमा ने बताया कि चोरी होने की सूचना पुलिस को दी गई। जिस पर दूदू थाना प्रभारी चेताराम डागर मय पुलिस के मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना करने के साथ ही ट्रक स्टैंड के व्यापारियों को दस दिन में चोरियो का खुलासा करने का आश्वासन दिया। इस संबंध में पीडित निसार आटो इलेक्ट्रिक के मालिक निसार मोहम्मद व दोनों मिस्त्री ओमप्रकाश खारोल, बलबीर ने दूदू थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here