
दूदू/मुकेश कुमार। सांभरलेक थाना पुलिस ने अवैध बजरी खनन माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही करते हुए अवैध बजरी से भरे दो ट्रैक्टर ट्राॅली को जप्त कर दो चालकों को गिरफ्तार किया। जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल के द्वारा अवैध बजरी खनन में लिप्त खनन माफिया एवं अन्य अपराधियों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत दूदू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश शर्मा के निर्देशन में एवं सांभरलेक वृत्ताधिकारी लक्ष्मी सुथार के निकटतम सुपरविजन में कार्य करते हुये सांभरलेक थानाधिकारी पूरणमल यादव के नेतृत्व में मुलाजिमानो ने अवैध बजरी खनन माफिया के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करते हुये अवैध बजरी से भरे 02 ट्रैक्टर ट्रोली जप्त कर दोनो ट्रैक्ट्ररो के चालक हरिराम पुत्र रामचन्द्र जाति गुर्जर निवासी कोच्या की ढाणी पुलिस थाना सांभरलेक, रामनिवास पुत्र चांदमल माली निवासी दूदू रोड सांभरलेक को गिरफ्तार किया।