अवैध बजरी से भरा एक डम्फर जप्त, चालक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार

0
241

दूदू/मुकेश कुमार। रेनवाल मांजी थाना पुलिस ने अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ कार्यवाही करते हुए अवैध बजरी से भरा एक डंपर को जब्त किया। जिला जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल के द्वारा अवैध बजरी खनन / परिवहन / भण्डारण के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु चलाया जा रहे विशेष अभियान तहत दूदू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश शर्मा के सुपरविजन गठित टीम द्वारा एवं दूदू वृत्ताधिकारी अशोक चौहान निर्देशन में थानाधिकारी किरण सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर अवैध बजरी खनन व परिवहन के खिलाफ कार्यवाही करते हुए शनिवार को अवैध बजरी परिवहन खनन करने पर एक डम्फर अवैध बजरी सहित जप्त किया जाकर वाहन चालक व वाहन मालिक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया।

घटना का विवरण: रेनवाल मांजी थानाधिकारी किरण सिंह द्वारा मय जाप्ता मय सरकारी वाहन के थाने से रात्रीकालीन गस्त हेतु रवाना होकर गस्त करता हुआ मस्ता पहुंचा जहा पर मुखबीर खास ने इतला दी कि बिसालू मांसी नदी से अवैध बजरी का डम्फर जयपुर ले जा रहे है। जिस पर रवाना होकर डाबिच जाने वाली रोड पर पहुंचा तो एक डम्फर अवैध बजरी के भरा हुआ आता दिखाई दिया जो दूर से ही पुलिस बावर्दी जाप्ता व वाहन को देखकर रात्री मे अन्धेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया। जिस पर मोके पर डम्फर को अवैध बजरी सहित जप्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here