स्व. विमला देवी सालोदिया की प्रथम पुण्यतिथि पर प्याऊ का किया लोकार्पण, स्वैच्छिक रक्तदान शिविर एवं निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर हुआ आयोजित

0
258

जयपुर/मुकेश कुमार। पानी और रक्त जीवन में महत्वपूर्ण अमूल्य होता है। स्व. विमला देवी सालोदिया की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर प्याऊ का लोकार्पण, स्वैच्छिक रक्तदान शिविर एवं निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन कर मानवता के लिए पुनीत कार्य किए है यह बात बी एल नवल पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय रैगर महासभाएवं सेवानिवृत आईएएस मुख्यातिथि के पद से बोल रहे थे। स्व. विमला देवी सालोदिया (पत्नि डॉ. मोहन लाल सालोदिया) की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर प्याऊ का लोकार्पण, स्वैच्छिक रक्तदान शिविर एवं निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया गया।

श्री वर्धमान हॉस्पिटल, खाटूश्याम मन्दिर के पास, मुरलीपुरा, जयपुर के तत्वाधान में शुक्रवार को महादान सुबह 8 बजे से 2 बजे तक रक्तदान स्व. विमला देवी सालोदिया की प्रथम पुण्यतिथि पर प्याऊ का लोकार्पण एवं विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। समारोह में अतिथि कांग्रेसी नेता सीताराम अग्रवाल चिंतन शिविर उदयपुर में जाने के कारण वीडियो कॉन्फ्रेस से सम्बोधित किया। सतपाल गजराज, पार्षद सजना गजराज, कजोड़ मल मुंडोतियां, हनुमान प्रसाद सुकरिया राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रैगर महासभा, हरिनारायण मौर्य, राष्ट्रीय प्रचार प्रसार सचिव रैगर महासभा, भंवर लाल गुसाईवाल राष्ट्रीय सचिव रैगर महासभा, डॉ दशरथ हिंगोनिया प्रदेशाध्यक्ष, सीता रघु कांग्रेसी नेता,देवेन्द्र निठारवाल, बलदेव सौकरियां, हरीशचन्द्र सालोदिया | गोवर्धनलाल देवत, चतरपुरा सरपंच ,खोरा बीसल सरपंच,कालाडेरा सरपंच सहित अनेकों लोग उपस्थित थे। डॉ. मोहन लाल सालोदिया डॉ. वैभव सालोदिया, डॉ. जयेश सालोदिया ने कार्यक्रम आयोजित किया। मंच संचालन जगदीश प्रसाद दरिया ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here