
दूदू/मुकेश कुमार। दूदू थाना पुलिस ने संपत्ति संबंधित अपराधों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टरों के चोरी किए गए 15 नग पिस्टन स्केप बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया।गिरधारीपुरा भूखरों की ढाणी निवासी बद्रीनारायण पुत्र झूताराम जाति जाट ने 12 मई को मोजमाबाद थाने में रिपोर्ट पेश कर बताया कि श्री कृष्णा मोटर्स के नाम से मैन चौराहा दूदू पर महिन्द्रा ट्रैक्टर्स शोरुम है जहां पर मेरे सर्विस सेन्टर वर्कशॉप पर ट्रैक्टर के पुराने पिस्टन स्कैंप पड़े थे जो काफि दिनों से चोरी हो रहे थे। 12 मई को भी हमारे शोरूम पर वर्कशॉप पर चोरी हो गये। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया। सम्पति संबंधी अपराधो की रोकथाम व अपराधियों की धरपकड कार्यवाही हेतु जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में दूदू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश शर्मा एवं दूदू वृत्ताधिकारी अशोक चौहान के निकट सुपरविजन में दूदू थानाधिकारी चेतराम डागर ने टीमों का गठन कर तलाश मान मुल्जिमान प्रारंभ किया गया। चोरी के मामले का खुलासा करने के लिए थानाधिकारी के नेतृत्व में संयुक्त उप निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद मय पुलिस टीम द्वारा बडी ही कठिन लगन एवं कड़ी मेहनत कर तकनीकि तन्त्र व मुखबीर तंत्र की सहायता से वर्कशाप से ट्रैक्टरों के पिस्टन स्केप चुराने वाले आरोपी को नामजद किया जाकर आरोपी विजय उर्फ विक्की उर्फ बन्टी निवासी शिवाजी नगर दूदू को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। एवम् उसकी निशादेही से चोरी गया माल 15 नग ट्रेक्टर पिस्टन स्केप बरामद किया। पुलिस द्वारा आरोपी से गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है।