
दूदू/मुकेश कुमार। दिनदहाड़े घर से चोरी कर भाग रहे चोर को ग्राम झाग के ग्रामीणों ने दबोच लिया और मौजमाबाद थाना पुलिस को सूचना दी। जानकारी के अनुसार बुकनी गांव में गोपाल जैवल्या अपने परिवार सहित शादी समारोह से जाकर आए थे। परिवारजन मकान में सो रहे थे। बिकनी गांव में जैवल्या की ढाणी नासनोदा रोड पर दिन में डेढ़ बजे करीब वेगनर गाड़ी से एक व्यक्ति फूलचंद चौधरी देवंदा निवासी कलवाड़, चोरी कर ले गया। गोपाल जैवल्या ने जानकारी देते हुए बताया की में परचूनी की दुकान खोलकर बाथरूम जाते ही फूलचंद देवन्दा निवासी कालवाड़ अपनी लाल कलर वेगनार गाड़ी से दुकान पर सामान लेने के बहाने से आया। दुकान में कोई नही दिखा तो फूलचंद देवन्दा मकान में घुस कर सोते हुए परिवारजनों के सामने चारपाई पर पड़ा पर्स उठाकर भगाने लगा। गोपाल जैवल्या ग्राहक समझकर कुछ कह नहीं पाया। और आरोपी फूलचंद छः हजार रुपए पर्स से निकाल कर रख लिए और खाली पर्स को फेकते देखकर गोपाल जैवल्या ने पकड़ने का प्रयास किया। फूलचंद देवन्दा अपनी गाड़ी तेज गति से भगाकर ले गया। गोपाल ने फोन द्वारा झाग सहित आस पास के गांवों में दिन दहाड़े चोरी की जानकारी दी। झाग गांव में बताए गए लाल कलर की वेगनार गाड़ी के आधार पर गाड़ी रुकवा कर ग्रामीणों ने पुछताछ की तो टूट गया अपना जुर्म कबूल कर लिया। और ग्रामीणों ने मोजमाबाद थाना पुलिस को सूचना दी।