लालचंदपुरा के पवन ने स्ट्रेंथ लिफ्टिंग में जीता स्वर्ण पदक, खेल प्रेमियों ने दी बधाई

0
190

दूदू/मुकेश कुमार। जयपुर जिले के लालचंदपुरा गांव के होनहार खिलाड़ी पवन कुमावत ने स्ट्रेंथ लिफ्टिंग सीनियर नेशनल चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया। मध्यप्रदेश के जबलपुर में 4 से 8 मई तक चले स्ट्रैथ नेशनल चैम्पियनशिप में पवन कुमावत ने 137.5 किलो वजन उठाकर पदक अपने नाम किया। स्वर्ण पदक जीतने के बाद पैतृक गांव पहुचें पर कुमावत का स्वागत गया। पवन ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने गुरु माता – पिता को दिया । पदक विजेता को कोच पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़, संदीप कुमार कडवासरा,देवीलाल राजोरा बोराज सहित खेल प्रेमियों ने बधाई दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here