
दूदू/मुकेश कुमार। दूदू पंचायत समिति कार्यालय पर मनरेगा सविंदा कर्मियों का धरना प्रदर्शन आज गुरुवार को 9 वे दिन भी जारी रहा। सरकार पर हठधर्मिता दमनकारी आदेश निकाल कर परेशान करने का आरोप लगाया। सरकार के आदेशों की पंचायत समिति दूदू में जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया। नरेगा कार्मिकों को मांगों को सरकार द्वारा जब तक नहीं माने जाने तक हड़ताल जारी रखने की चेतावनी दी गई। धरना स्थल पर कनिष्ठ तकनीकी सहायक राजेश धाकड़ , शकील अहमद,देवांश कुमावत,राहुल बंधीवाल, ग्राम रोजगार सहायक बालूराम जाखड़ ,राजेंद्र सोलंकी, मुकेश शर्मा,सुभाष शर्मा,लालाराम जाट, गणपत डाबरिया,खेमचंद कुमावत,कंप्यूटर ऑपरेटर मनोहर कुमावत, महेश शर्मा,ओमशंकर शर्मा लेखा सहायक राकेश छिपा , अक्षय दीक्षित एमआईएस मैनेजर तेजप्रकाश शर्मा सहित महानरेगा कर्मचारी उपस्थित रहे ।