
दूदू/मुकेश कुमार। कस्बे में हनुमान सागर तालाब की पाल पर एक ही परिसर में स्थित हनुमान मंदिर व श्री श्याम मंदिर के दरवाजों के ताले तोडकर चोर बुधवार की रात दानपात्र व देशी घी के डिब्बे चुराकर ले गए। जानकारी के अनुसार श्याम मंदिर के पुजारी रामावतार सनाढय व उमेश शर्मा जब सुबह सवा पांच बजे मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंचे तो मंदिर के दरवाजों के ताले टूटे हुए मिले। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। वहीं बालाजी के मंदिर के भी दरवाजे के ताले टूटे होने की जानकारी श्रद्धालुओं ने मंदिर के पुजारी नितिन शर्मा को दी। सूचना पर दूदू थाना प्रभारी चेताराम डागर व एएस आई भंवर लाल सहित पुलिस भी मौके पर पहुंची और मंदिरों में हुई चोरी की जानकारी लेकर पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार श्याम मंदिर से चोर करीब 25 किलो वजन का दानपात्र जिसमें करीब दस से बारह हजार की दान की राशि व बालाजी के मंदिर से देशी घी के चार डिब्बे चुराकर ले गए।
