
दूदू/राकेश कुमार। कस्बे में स्थित न्यायालय परिसर में जिला एंव सैशन न्यायाधीश जयपुर जिला हरेंद्र सिंह ने औचक निरीक्षण किया। अभिभाषक संघ दूदू द्वारा जिला न्यायाधीश का स्वागत कर न्यायालयों के नवीन भवन का कार्य जल्द शुरू करवाना आग्रह किया। संदीप आनंद अपर जिला एंव सैशन न्यायाधीश दूदू आशुतोष सिंह आढा वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश दूदू रचना बालोत सिविल न्यायाधीश दूदू व अभिभाषक संघ दूदू के सदस्य उपस्थित रहे।