
दूदू/मुकेश कुमार। किसान की कोई जाति नही होती, मगर किसानों के कारण ही कोरोना काल में लोग जिंदा रह पाए थे केंद्र सरकार राज्य सरकार ने जो ज्ञान सांवल अनाज देकर लोगों को जिंदा रहने के लिए मदद की वह केवल किसानों की कड़ी मेहनत का ही प्रतिफल था यह बात मोजमाबाद पंचायत समिति के कस्बे बोराज में बोबास फाटक के नजदीक कांग्रेस नेता भंवर जाखड़ की मूर्ति अनावरण समारोह में मुख्य अतिथि भागीरथ चौधरी चौधरी अजमेर सांसद सभा को सम्बोधित करते हुए बोल रहे थे।

भागीरथ चौधरी ने कहा कि भंवरलाल जाखड़ किसान नेता थे उनकी जीवनी से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है।उन्होंने कहा के केंद्र सरकार की नीतियां है। कि गांव में रहने वाले हर एक व्यक्ति को रोजगार मिले घर घर जल मिशन योजना को प्रदेश की योजना बताकर जनता को गुमराह कर रहे है ऐसे लोगों से सावधान रहने की आवश्यकता है।प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का सपना हे हर घर को पर्याप्त पानी मिले। 27 करोड़ रुपए की लागत से राजस्थान के अंदर जल मिशन कार्य प्रारंभ किया गया है जो कुछ लोग सांसद की योजनाओं को और प्रदेश की योजना बता कर आमजन को गुमराह करने का काम कर रहे हैं।

इस अवसर पर दादूदयाल पीठाचार्य गोपाल दास महाराज,दूदू के पूर्व विधायक डॉ प्रेम चंद बेरवा, जयपुर जिला प्रमुख रमा चोपड़ा, जिला परिषद सदस्य मनोज कुमावत, मोजमाबाद प्रधान उगनता सुकरिया, बोराज सरपंच सुरेंद्र सिंह मीणा, दूदू के पूर्व प्रधान रामेश्वर कड़वा, पूर्व सरपंच प्रेम चन्द टेलर, पूर्व सरपंच रूपनारायण कुमावत, वार्ड पंच भगवान सहाय बैरवा, दीनदयाल बछेर सहित ग्रामीणों ने कांग्रेसी नेता भंवर लाल जाखड़ ( लाखा ) की मूर्ति का अनावरण कर किया। इससे पूर्व बोराज ग्राम पंचायत कार्यालय के सामने अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी चौधरी,पूर्व विधायक डॉ प्रेम चंद बेरवा, जिला परिषद सदस्य मनोज कुमावत, मोजमाबाद प्रधान उगनता सुकरिया,का सरपंच सुरेंद्र सिंह मीणा, पूर्व प्रधान रामेश्वर कड़वा, पूर्व सरपंच रूपनारायण कुमावत कांग्रेसी नेता भैरू चौधरी,ने माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया।