सडक किनारे उगे बबूल के पेड़ बने हादसों का सबब: कल देर शाम को दो बाइकों में जबरदस्त हुई भिड़ंत, शिकायत के बाद भी प्रशासन बैठा हैं मौन

0
299

ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन कर “पंचायत प्रशासन मुर्दाबाद” के लगाए नारे

दूदू/राहुल गौतम। गिदानी ग्राम पंचायत क्षेत्र के चाँदरमूल से महेशपुरा तक कृषि विभाग की ओर से बनी डामरीकरण सड़क पर पंचायत प्रसाशन की अनदेखी के चलते पिछले एक साल से बबूल के पेड़ उगे है। जिससे आए दिन हादसे होते रहते है। मंगलवार देर शाम को भी दो बाइकों में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। जिसमें एक बाइक चालक बालिका गम्भीर रूप से घायल हो गई। हादसा इतना भयानक था कि मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए।जानकारी के अनुसार चाँदरमूल निवासी मोहन सिंह पुत्री तेज कवर महेशपुरा से अपने गाँव चाँदरमूल दूध लेकर आ रही थी। इसी बीच सामने से आ रही बाईक बबूल के पेड़ उगे होने से दिखाई नही देने से दोनो बाइकों की आपस में भिड़त हो गई। जिसमें तेज कवर गम्भीर रूप से घायल हो गई। जिसे दूदू उपजिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर एसएमएस रेफर कर दिया गया।

बुधवार को ग्रामीणो ने विरोध प्रदर्शन कर पंचायत प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए। ग्रामीणो ने बताया कि कही बार सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी, उपसरपंच, कृषि विभाग को मौखिक व लिखित में अवगत करवाने के बावजुद पंचायत प्रशासन द्वारा इसकी सुध नही लेने से ग्रामीणो में रोष व्याप्त है। ग्रामीणो ने बताया कि सड़क के दोनो ओर बबूल के पेड़ उगे रहने से सामने से आने वाला वाहन दिखाई नही देता है। ऐसे में आए दिन हादसे होने की संभावना रहती है। ग्रामीणो ने पंचायत प्रशासन से जल्द समस्या का समाधान करवाने की मांग की है। यदी जल्द समस्या का समाधान नही हुआ तो पंचायत मुख्यालय के बाहर ताला लगाकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here