रैगर समाज विकास समिति, महेश नगर द्वारा बाबूलाल दौतानिया का अभिनंदन

0
357

जयपुर/मुकेश कुमार। रैगर समाज विकास समिति, महेश नगर, जयपुर के तत्वावधान में वार्ड 57 के पूर्व पार्षद एवं नगर निगम जयपुर के पूर्व चैयरमैन बाबूलाल दौतानिया जी का महेश नगर सी ब्लॉक स्थित शिव मंदिर परिसर में अभिनंदन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह सम्मान समारोह बाबूलाल दौतानिया को डॉ. अम्बेडकर परिनिर्वाण भूमि सम्मान समारोह समिति के राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त किये जाने के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया। इस समारोह में रैगर समाज विकास समिति के संरक्षक सी.एम. चांदोलिया, अध्यक्ष नानग राम वर्मा, महासचिव नाथूराम उदेनिया एवं समग्र समाज सेवा समिति के अध्यक्ष जे. सी. आर्य सहित समाज के अनेक प्रबुद्धजनों ने बाबूलाल दौतानिया को डॉ. अम्बेडकर परिनिर्वाण भूमि सम्मान समारोह समिति के राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त किये जाने पर बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।

रैगर समाज विकास समिति के द्वारा बाबूलाल दौतानिया का साफा पहनाकर, माल्यापर्ण कर एवं शॉल भेंट कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर बाबूलाल दौतानिया द्वारा अम्बेडकर महापरिनिर्वाण भूमि सम्मान समिति के इतिहास, उद्देश्य, उपलब्धियों के साथ साथ भविष्य की रूपरेखा पर प्रकाश डाला तथा समाज के प्रति अपनी कृतज्ञता जाहिर की। इस अवसर पर संतोष चांदोलिया, डॉ. मुकेश कुमार वर्मा, गणपत गंगवाल, जितेंद्र आलोरिया, कमल कांसोटिया, घनश्याम जगरवाल, सर्वदमन मौर्य, तरुण बाकोलिया, रामस्वरूप अटल, जितेंद्र आलोरिया सहित समाज के अनेक प्रबुद्धजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन घनश्याम जगरवाल एवं सर्वदमन मोर्य द्वारा किया गया। अंत मे रैगर समाज विकास समिति के अध्यक्ष नानग राम वर्मा द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here