
बूंदी/मुकेश कुमार। बैरवा समाज विकास समिति बून्दी के तत्वावधान में आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन माननीय हरिमोहन शर्मा पूर्व वित्त राज्य मंत्री महोदय के मुख्य आतिथ्य मे व अध्यक्षता कु. रेणु जयपाल जिला कलेक्टर महोदय बून्दी की अध्यक्षता व विशिख्ट अतिथि जयपाल यादव पुलिस अधीक्षक महो बून्दी, बाबूलाल वर्मा जिलाध्यक्ष अम्बेडकर कल्याण परिषद बून्दी, प्रेमनारायण बैरवा ब्लॉक अध्यक्ष, महावीरान्नद महाराज आचार्य शिव वाटिका आश्रम बून्दी बबलेश देवी सरपंच माटुन्दा, महेन्द्र शर्मा पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत माटुन्दा के सरपंच मे समपन्न हुआ। सामूहिक विवाह सम्मेलन मे 13 जोडो का पाणिग्रहण संस्कार समिति के द्वारा कराया गया। अतिथिगणो का जिलाध्यक्ष कालूलाल बैरवा बद्रीलाल बैरवा महामंत्री रामप्रसाद बैरवा कार्यकारी जिलाध्यक्ष सुखदेव बैरवा प्रवक्ता मंजूबाला बडोदिया महिला उपाध्यक्ष, बाबूलाल बैरवा, सुरेश बैरवा, मांगीलाल बैरवा, बैरवा भंवरलाल बैरवा अति महामंत्री ने माला, शॉल व साफा बंधवाकर स्वागत किया। बद्रीलाल बैरवा ने समिति का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि हरिमोहन शर्मा ने कहा कि समाज में सामूहिक विवाह सम्मेलन कर दहेज प्रथा व मंहगाई के समय में शादी कम खर्चे मे सराहनीय कार्य है। आपरेशन समानता के नवाचार को सराहा। रेणु जयपाल जिला कलेक्टर ने कहा कि संविधान ने सबको बराबर का हक दिया है | सबको निडर होकर काम करना चाहिए। जय यादव पुलिस अधीक्षक महो ने कहा कि सबके बराबर अधिकार है निडर होकर पुलिस को बात बताना चाहिए। कार्यक्रम मे प्रेमनारायण मेहरा, महावीरान्नद महाराज, बाबूलाल वर्मा, लक्ष्मण बैरवा ने भी विचार रखे। महेन्द्र शर्मा ने कहा कि बैरवा समाज का कार्यक्रम सराहनीय प्रयास है। बबलेश देवी सरपंच ने कहा कि माटुन्दा मे आयोजित होने वाले चतुर्थ सामूहिक विवाह सम्मेलन मे बधाई दी। महेन्द्र शर्मा व बबलेश देवी सरपंच माटुन्दा ने हरिमोहन शर्मा व जिलाकलेक्टर वपुलिस अधीक्षक का स्वागत किया। संपूर्ण सामूहिक विवाह सम्मेलन मे बाबा साहब अम्बेडकर की प्रतिमा के समक्ष संकल्प लिया तथा पाणिग्रहण संस्कार किया। दुल्हा दुल्हनो को बाबा साहब की मूर्ति भेंट की गई।अतिथि गणो को बाबा साहब का मोमेन्टो भेट किया गया। मंजूबाला बडोदिया महिला उपाध्यक्ष ने महिला शिक्षा पर जोर दिया। समिति के सभी के पदाधिकारी गणो ने व्यवस्था संभाली है।अतिथिगणो ने नव वर वधु को ढेर सारी हार्दिक शुभकामनाएँ दी। उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना करते हुए उनके वैवाहिक जीवन को सुखद बनाने की प्रार्थना की | सभी को संविधान की शपथ दिलाई गई। घोडी पर तोरण रस्म करने के बाद पाणिग्रहण संस्कार किया। रामप्रसाद बैरवा व महावीरा नन्द महाराज ने पाणिग्रहण संस्कार करवाया तमाम रीति रिवाज के अनुसार सामूहिक विवाह सम्मेलन समपन्न हुआ। मंच संचालन प्रवक्ता सुखदेव बैरवा ने किया।