चोरों ने मंदिर को बनाया निशाना, दानपात्र से 20 हजार रुपए एवं चांदी के छत्र कर ले गए पार

0
200

पाली/बाबूलाल पंवार। सोजत रोड के निकटवर्ती ग्राम सियाट में चोरों ने नाग देवता के मंदिर को निशाना बनाकर दानपात्र को तोडकर नकदी चुराकर ले गए। घटना की सूचना पर सोजत रोड थाना अधिकारी ऊरजाराम मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस अज्ञात चोर की तलाश में जुटी है। पुजारी ताराराम सीरवी ने बताया कि रात को अज्ञात चोरों ने मंदिर से चांदी का छत्र चांदी के 3 फूल व मंदिर से दानपात्र तोड़कर करीब 20 हजार रूपए व 750 ग्राम चांदी चुरा कर ले गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here