
दूदू/बजरंगलाल शर्मा। आजादी की गौरव यात्रा बुधवार को मोखमपुरा बस स्टैंड से सुबह 6.30 बजे दूदू विधायक एवं मुख्यमंत्री सलाहकार बाबूलाल नागर के नेतृत्व मे राष्ट्रगीत गाकर तिरंगे झंडे को सलामी देकर यात्रा को आगे के लिए रवानगी की इस मौके पर मोखमपुरा सरपंच रामजीलाल चौधरी, दूदू प्रधान रवि चोधरी, विकास नागर, सहकारी समिति अध्यक्ष रामकुवांर शर्मा, रामजीलाल चौहान, गिरधारी डोडवाडिया अनेक सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।