
दूदू/मुकेश कुमार। ग्राम पंचायत गैजी के ग्राम जसूपुरा में बुधवार शाम को अज्ञात कारणों के चलते बाड़े में आग लग गई। आग लगने पर सात ट्रॉली चारे की जलकर राख हो गया। मिली जानकारी के अनुसार जोधाराम गुर्जर पुत्र भंवरलाल गुर्जर के बाडे में अज्ञात कारणों से आग लगने पर चारा जलकर राख हो गया। आग की सूचना पर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया और निजी संसाधनों से आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लंबे इंतजार बाद पहुंची दमकल की सहायता से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। सूचना मिलने पर साखुन चौकी पुलिस, पटवारी सुनीता चौधरी, गिरदावर ओमप्रकाश रैगर, सरपंच प्रतिनिधि मेवाराम छाबड़ी, उपसरपंच नोरतमल शर्मा मौके पर पहुंचकर आगजनी का जायजा लिया।