सवारियों से भरा किसान बुग्गा पलटने से 23 जने घायल, 5 को किया रेफर

0
230

करौली/हिंडौनसिटी/ शीला मीणा। हादसे का ओवर लोड जुगाड़,सवामणी में प्रसादी पाकर वापिस अपने गांव लौटते समय केराकी ढाणी के पास हुई दुर्घटना, क्षेत्र के जगर बांध स्थित बगुला देव धार्मिक स्थल से सवामणी कार्यक्रम में शामिल होकर सूरौठ के भूकरावली की और किसान बुग्गा में बैठकर जा रहे करीब 35 से अधिक लोगों से भरा जुगाड़ बाइक को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर सात फिट गहरी खाई में गिरा, जिसमें 23 जने गंभीर रूप से घायल हो गए।जिन्हें निजी साधनों से जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया।

चिकित्सक डॉक्टर रामराज मीणा ने बताया कि करीब 22 जने घायल अवस्था में जिला अस्पताल लाए गए 5जनों की गंभीर स्थिति पाए जाने पर उन्हें जयपुर रेफर कर दिया गया है ।इस घटना की सूचना मिलने के बाद डीएसपी किशोरीलाल,नई मंडी थानाधिकारी गिर्राज प्रसाद जाब्ते के जिला अस्पताल पहुंचे जहां घायलों के परिजनों ने बताया कि किसान बुग्गा में करीब 35 सवारियां बैठी हुई थी 23 जनों के चोटें आई हैं घायलों में छोटे बच्चे ,बुजुर्ग, महिला भी शामिल है। घटना के बाद डीएसपी किशोरी लाल ने मामले में जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। वही बताया गया कि घायल भूकरावली के निवासी है जो एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होकर वापस अपने गांव लौट रहे थे ।तभी केराकी ढाणी के पास किसान बुग्गा अनियंत्रित होकर पलट गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here