
झालावाड़/बजरंगलाल शर्मा। महाराणा प्रताप के वंशज महाराज कुमार साहब द्वारा महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण किया गया। मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए महाराज ने कहा कि महापुरुषों की प्रतिमाएं लगाने के साथ-साथ उनके आदर्शों पर चलने की भी जरूरत है, तथा जब जब आप सब यह प्रतिमा देखें तब तक हम याद करें कि हमारे पुरखों ने जब कुर्बानियां दी उनके नक्शे कदम पर कम से कम चार कदम तो चलें । उन्होंने कहा कि इस मिट्टी में इतनी ताकत है कि यहां के सिर्फ इंसानों ने ही नहीं बल्कि जानवरों ने भी चेतक के रूप में अपना नाम इतिहास में दर्ज कराया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं चन्द्रवीर सिंह नमाणा ने बताया कि महाराणा प्रताप स्मारक अभियान के अंतर्गत पूरे देश में 500 प्रतिमाओं का निर्माण किया जा रहा जिसमें से आज प्रतिमा संख्या 4 का अनावरण किया गया। कार्यक्रम की आयोजन समिति के सदस्य राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के तहसील अध्यक्ष जितेंद्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि महाराज का का पूरे सुनेल के बाजार में विभिन्न सामाजिक संगठनों और आम जनों के द्वारा पुष्प वर्षा कर के स्वागत किया गया, बोहरा समाज द्वारा भी महाराणा प्रताप वंशज का स्वागत किया गया।

सुनेल कस्बे में आज एक उत्सव जैसा माहौल था कि महाराणा प्रताप की प्रतिमा अनावरण करने के लिए खुद स्वयं महाराणा प्रताप के वंशज पधारे हैं । प्रतिमा अनावरण के समय हजारों लोगों ने महाराणा प्रताप की जयकार से पूरा कस्बा गुंजायमान कर दिया। यह प्रतिमा यह प्रतिमा जयपुर के जाने-माने मूर्तिकार महावीर भारती और निर्मला कुल्हरि के द्वारा निर्मित की गई है जिनको आज महाराज लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ द्वारा सम्मान पत्र प्रदान किया। मूर्तिकार महावीर भारती महाराणा प्रताप की प्रतिमा बनाने के लिए विश्व भर में प्रसिद्ध है। कार्यक्रम को सफल आयोजन करने का श्रेय ग्राम पंचायत सुनेल श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना और सर्व समाज को जाता है। प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में संत पीपाजी धाम और संत अयोध्या पावन धाम के साथ विशिष्ट अतिथियों के रूप में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी, बावजी हनुमंत सिंह बोहेड़ा, जीवन सिंह शेरपुर शामिल हुए।