
अजमेर/मुकेश कुमार। किशनगढ़ विधानसभा ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में अनूठी कार्य शैली के जरिए पहचान बनाने वाले विधायक सुरेश टांक ने एक बार फिर अनुकरणीय पहल की है। विधायक ने बुहारू निवासी दो युवतियों का विवाह स्वयं के निजी खर्चे पर करवाएंगे। दोनों बेटियां भी अपने सर पर पिता के स्वरूप में विधायक का आशीर्वाद पाकर स्वयं को गौरवान्वित मान रही है। यह विवाह 16 मई को किशनगढ़ के अजमेर रोड स्थिति अग्रसेन विहार पर आयोजित होगा विवाह की तैयारियां विधायक टांक स्वयं के निर्देशन में जारी है। गौरतलब है कि विधायक टांक ने कोरोना काल में भी सराहनीय पहल करते हुए स्वयं के खर्चे पर सौ से अधिक परिजनों को हरिद्वार यात्रा पर भेजते हुए उनके परिजनों का तर्पण विधि विधान पूर्वक करवाया था। उनकी पहल के बाद ही अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी ऐसा बीड़ा उठाया।

शादी के बंधन में बंधने जा रही दोनों युवतियां बुहारू निवासी राजेंद्र प्रसाद मौर्य की पुत्रियां है ज्योति एवं श्रीदेवी का विवाह परिजन धूमधाम से करना चाह रहे थे लेकिन इसके लिए पर्याप्त धनराशि जुटाकर ज्योति का विवाह दूदू विधानसभा की ग्राम पंचायत सावरदा के दीपचंद पुत्र रामलाल धोलखेडिया तथा श्रीदेवी का विवाह अंराई तहसील के ग्राम भारला निवासी शंकरलाल पुत्र गंगाराम से होना निश्चित हुआ था घर में शादी समारोह की तैयारियों के बीच पिता राजेंद्र प्रसाद मानसिक बीमारी से ग्रसित हो गए। विवाह के लिए जमा धन भी बीमारी की भेंट चढ गया। जब इस संबंध में किशनगढ़ विधायक सुरेश टांक को जानकारी मिली तो विधायक ने दोनों युवतियों का विवाह स्वयं के निजी खर्चे पर करने की अनुकरणीय पहल की। विधायक ने संकल्प लिया कि विधानसभा क्षेत्र में अनाथ व निर्धन बालिकाओं को हर संभव आगे बढ़ाने के लिए कार्य किए जाएंगे। उनकी शिक्षा से लेकर पानी ग्रहण संस्कार तक स्वयं के साथ आवश्यकता पड़ने पर विधानसभा के भामाशाह से मिलकर पूरे किए जाएंगे विधानसभा में कोई भी बेटी अनाथ है और ना ही निर्धन। ज्योति एंव श्रीदेवी के परिजनों का कहना है कि जनप्रतिनिधि तो बहुत हुए लेकिन अपने विधानसभा के प्रत्येक परिवार की जानकारी रखकर सुख दुख में साथ देने वाले बहुत कम है यह विवाह पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।