
विराटनगर/मुकेश कुमार। रैगर समाज सामूहिक विवाह आयोजन समिति की बैठक हनुमान सहाय सिंगारिया की अध्यक्षता में रैगर धर्मशाला मैड में आयोजित हुई। जिसमें विवाह सम्मेलन की व्यवस्थाओं पर गहन मंथन किया गया। सभी कार्यकर्ताओं की टीम बनाकर कार्य को निर्विघ्न रुप से संपन्न करने के लिए समिति महासचिव सूरज मल कानव ने सभी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए। पदाधिकारियों से आग्रह किया कि हमें इस पुनीत कार्य मे बढ़-चढ़कर भागीदारी निभानी है। उन्होंने कहा कि समिति अध्यक्ष ने सदस्यों को जो जिम्मेदारी दी गई है। उसको ईमानदारी से निभाना है। विनोद कुमार झिंगानिया, चंचल प्रकाश चांदोलिया, रेवडराम रेड्डी प्रधानाचार्य ने भी अपने सुझाव दिए।समाज के पदाधिकारियों ने विवाह पाण्डाल का निरीक्षण करके व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर अर्जुन कुरड़िया, रामकिशोर, पूरणमल चांदोलिया, गजराज सिंह, मुकेश उदय, जगदीश चांदोलिया, धर्मपाल पटवारी, विनोद झिंगानिया, मनोज रातावाल, गोवर्धन, रामकरण कंसोटिया, रामधन कुलदीप, महेश कानव, उमराव उदय, दामोदर रैगर, बाबूलाल आदि लोग उपस्थित थे।