
दूदू/मुकेश कुमार। जयपुर में सर्व ब्राह्मण महासभा द्वारा आयोजित भगवान परशुराम जयंती समारोह के समापन अवसर पर सम्मान समारोह में दूदू निवासी मोहन लाल शर्मा को “ब्राह्मण रत्न”अलंकरण से सम्मानित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला ओर ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा ने शर्मा का साफा पहनाकर प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। मोहन लाल शर्मा कर्मचारी नेता रहते हुए कर्मचारी हितों के लिए हमेशा संघर्ष करते रहते हैं। मोहन लाल शर्मा को ब्राह्मण रत्न अलंकरण से सम्मानित करने पर क्षेत्र के ब्राह्मण समाज और जनप्रतिनिधियों ने हर्ष व्यक्त कर बधाई दी है।