
दूदू/राकेश कुमार। दूदू थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 48 पर रामनगर के पास सुबह करीब 7 बजे अजमेर से जयपुर की ओर जा रही चलती कार में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। हादसे में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई। मिली जानकारी के अनुसार कार में सवार सात लोग थे और जालौर से ग्वालियर शादी में जा रहे हैं तो तभी हाईवे पर अचानक शॉर्ट सर्किट से गाड़ी में आग लग गई। कार में सवार लोगों ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई और पास में ही होटल ढाबों से पानी लाकर आग पर काबू पाया गया।