
दूदू/मुकेश कुमार। महलां कस्बे सहित क्षेत्र में रविवार को मदर्स डे पर माताओं के प्यार को सराबोर किया गया। मदर्स डे पर लोगों ने कहा कि मां की एक दुआ जिंदगी बना देती है। मां का हाथ पकड़कर ही हम इस दुनिया में अपना पहला कदम रखते हैं। मां के बिना तो इस दुनिया का अस्तित्व ही खत्म हो सकता है। मां बच्चों की प्रथम पाठशाला होने के साथ जिंदगी भर अपने बेटा बेटियों पर खुशहाली की दुआ बनाए रखती है।