
दूदू/मुकेश कुमार। नरैना थाना क्षेत्र के ग्राम मंमाणा में बढ़ रही चोरी की वारदातों से आमजन परेशान है। 4 माह में क्षेत्र में कई चोरी की वारदातें हो गई उनका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया। बीती रात मंमाणा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर चोरों ने एक मकान को निशाना बनाते हुए मकान से लाखों रुपए के गहने और नकदी पार कर ले गए। मिली जानकारी के अनुसार छोटू राम जाट पुत्र माधुराम जाट निवासी के मकान में चोरों ने रात को अलमारी व टंकी का ताला तोड़कर लाखों रुपए के जेवरात व नगदी पार कर ली। छोटू राम के पुत्र रामलाल ने नरेना थाने में मुकदमा दर्ज कराया है जिसमें बताया है कि अलमारी में रखे तीन लाख साढ हजार रुपए नगद, 5 किलो चांदी, वह सोने के जेवरात चुरा ले गए । चोरी की वारदात की सूचना पर निर्णय थाना प्रभारी पर हनुमान सहाय यादव मैं जॉब से मौके पर पहुंचे और जगह का मौका मुआयना किया।

ग्रामीणों में आक्रोश-
उल्लेखनीय है कि क्षेत्र में पिछले 4 महीने से कई चोरी की वारदातें हो गई जो सीसीटीवी फुटेज में भी कैद हो गई ।परंतु पुलिस चोरों तक नहीं पहुंच पाई इसको लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने प्रदर्शन करने की कोशिश की व नरेना -रुपनगढ़ स्टेट हाईवे को जाम करने की कोशिश की। परंतु पुलिस की समझाइश से मामला शांत हुआ बाद में सूचना पर दूदू सीओ अशोक चौहान, फुलेरा थाना प्रभारी रघुवीर सिंह राठौड़ भी मौके पर पहुंचे।