भगवान श्री परशुराम जन्म उत्सव के उपलक्ष में दूदू में निकली भव्य शोभायात्रा

0
186

दूदू/मुकेश कुमार। कस्बे में भगवान श्री परशुराम जन्म उत्सव के तहत रविवार को सर्व ब्राह्मण समाज की ओर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान शोभायात्रा का मार्ग में जगह-जगह पुष्य वर्षा कर स्वागत किया। शोभायात्रा सुबह 8 बजे भगवान परशुराम की झाँकियों व गाजे बाजे के साथ श्री रघुनाथ जी के मंदिर से रवाना होकर गणेश मंदिर, नरैना रोड़, मुख्य चौराहा, अजमेर रोड़ होते हुए भोजपुर रोड़ पर स्थित श्री महर्षि दधीची विकास संस्थान पहुंची। जहां ब्राह्मण समाज दूदू के अध्यक्ष मनोज शर्मा, महामंत्री कन्हैया लाल दाधीच, कोषाध्यक्ष ओम शंकर शर्मा, सचिव कमलेश शर्मा व युवा अध्यक्ष योगेश मिश्रा सहित समाज़ के लोगों ने मंत्रोंचार के भगवान श्री परशुराम की पूजा अर्चना की। पश्चात महाआरती कर भगवान को भोग लगाकर प्रसाद वितरित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here