भंदे बालाजी के 16 मई को मीणा समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन होगा सम्पन्न

0
258

दूदू/मुकेश कुमार। मीणा समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर रविवार को मीणा धर्मशाला भंदे बालाजी विवाह समिति के अध्यक्ष फूलचंद मीणा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। समाज के मीडिया प्रभारी विजय मीणा ममाणा ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में दूल्हे को शादी के कपड़े वितरित किए गए। विवाह सम्मेलन की तैयारियों के बारे में विचार विमर्श किया गया व विभिन्न समितियों का गठन किया गया। उल्लेखनीय है कि 16 मई को मीणा समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर हीरा लाल मीणा, रूप नारायण मीणा, ताराचंद मीणा, सुरेंद्र मीणा, मांगीलाल मीणा ,सुरेश मीणा, अमित मीणा, गणेश मीणा, रामसहाय मीणा, रामकिशोर मीणा, किशन मीणा, सत्यनारायण मीणा, सीताराम मीणा, रमेश मीणा मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here